सड़कों में लगातार दौड़ रहे तेज रफ्तार वाहन कब, कहां, कैसे दुर्घटना के गिरफ्त में आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। प्राप्त जानकारी अनुसार ताजा मामला है ग्राम अंडा में दारू भट्टी के समीप यहां एक खड़े ट्रक में अनियंत्रित और तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए एक नवा तरिया (खेरधा,जामुल) निवासी लोचन साहू पिता दिनेश कुमार साहू उम्र लभभग 24 वर्ष टकरा गया। टकराव इतनी भयावह थी कि मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया, वही वहां में सवार युवती नूतन साहू उम्र लगभग 23 वर्ष पिता ईश्वरी साहू निवासी पोटियाकला दुर्ग का एक पैर क्षतिग्रस्त हो गया है। यह घटना आज शाम 7:00 के आसपास की बताई जा रही है।
जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंची 112, तत्काल अस्पताल पहुंचाया
मौके पर उपस्थित लोगों ने 112 को कॉल किया और एंबुलेंस 108 का इंतजार नहीं करते हुए वाहन चालक दिनेश चंद्राकर और प्रधान आरक्षक उमाकांत वर्मा के सहयोग से तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया। मौके पर चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो सकती थी जिसे 112 में पहुंचे स्टाफ द्वारा भली भांति संभाल लिया गया।
मिली जानकारी अनुसार युवक युवती रिश्ते में दोनों मौसेरे भाई-बहन थे।
दरअसल में युवक अपने मौसी के यहां पोटिया कला दुर्ग आया था वहां से घूमने के लिए युवती के पुराने घर सिरसीदा (अंडा) जाने के लिए रवाना हुए थे। लेकिन अंडा भट्टी के आगे प्राप्त जानकारी अनुसार खड़ी ट्रक में दोपहिया वाहन घुस गया।
फिलहाल मामले पर अंडा पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।
