बस्तर कोई सर्कस नहीं है, जहाँ भीड़ जुटाने के लिए मासूम आदिवासियों की ज़िंदगियाँ दांव पर लगा दी जाएं – दीपक बैज

आज बस्तर दंतेवाड़ा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे है इस दौरान सभा में शामिल होने जा रहे ग्रामीण आदिवासियों से भरी पिकअप पलट गई जिससे लोग लहूलुहान हो गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट कर आगे क्या लिखा है पढ़े।
अमित शाह की सभा चमकाने के चक्कर में डबल इंजन सरकार ने आदिवासियों को पिकअप में अमानवीय ढंग से ठूंसकर भेजा और नतीजा देखिये…, दंतेवाड़ा के पालनार में वाहन पलट गया, दर्जनों मासूम घायल हो गए, आदिवासी महिलाओं की उंगलियाँ कट गईं, तो किसी का सर फट गया।
ये हादसा नहीं, ये खुद को लोकप्रिय दिखाने की हवस का नतीजा है।
सरकार के इशारे पर प्रशासन आदिवासियों को जबरन खींचकर मैदान भर रहा है, मानो वे इंसान नहीं, भीड़ जुटाने वाले मोहरे हों।
भारतीय जनता पार्टी को आदिवासी सिर्फ तस्वीरों की शोभा और सभाओं की भीड़ के रूप में चाहिए, उनकी ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं!
मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ और इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा के साथ मांग करता हूँ —
1. सभी घायलों को सर्वोत्तम इलाज मिले
2. केंद्र व राज्य सरकार पीड़ितों को तुरंत और वाजिब मुआवज़ा दे
3. इस घटना के दोषियों पर कार्रवाई हो
