
ग्राम पंचायत कुथरेल में उपसरपंच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है युवा लोकेश देशमुख वर्सेस पंचायत के अनुभवी सरपंच रहे लोकनाथ साहू का नाम आमने-सामने हो सकता है। मुकाबला बड़ा ही रोचक भी हो सकता है। वैसे लोकनाथ कांग्रेसी मिजाज के आदमी है तो वही युवा लोकेश बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं। बहरहाल गांव में उप सरपंच के लिए पंचों के साथ उठक बैठक तो सरपंच को मनाने का दौर चल रहा है। गांव में सरपंच गीता गजपाल बनी है वो किस तरफ जाएगी यह भी बड़ी दुविधा है। वहीं अन्य दावेदार सूरज चंद्राकर भी सामने आ सकता है। इस प्रकार सामाजिक जातिगत दांव किस ओर जाएगा यह देखने वाली बात होगी।
देखना होगा कि आने वाली तारीख 8 को उप सरपंच का ताज किसे मिलता है।
