पंचायती राज चुनाव में कई चौंकाने वाले परिणाम सामने आए दुर्ग जिले के ग्राम थनौद निवासी दिनेश देशमुख की पत्नी मेनका देशमुख सरपंच चुनी गई है दिनेश देशमुख पूर्व में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष रहे हैं वर्तमान में किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हैं अपनी ही पार्टी के राजनीति के शिकार होते-होते बचते बचाते अंततः सरपंच का चुनाव जीत गए दिनेश देशमुख ने चंगोरी से जनपद सदस्य का भी पर्चा भरा था। इस दौरान कई अफवाहें उड़ी और उन्हें कहा गया कि दोनों चुनाव दिनेश देशमुख हार रहे हैं। राजनीति के जानकारों के मुताबिक यह एक राजनीतिक दांव चला गया था। पूर्व में सरपंच चुनाव उनकी पत्नी मेनका देशमुख हार गई थी। इस दौरान भी विपक्षियों ने खूब एड़ी चोटी का जोर लगाया, लेकिन दिनेश देशमुख के राजनीतिक दांव पेच के सामने सब फीके पड़ गए। चर्चा अब यह है कि दिनेश देशमुख के चुनाव लड़ने से चंगोरी क्षेत्र से बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी को जनपद में हार का सामना करना पड़ा।
इस पर दिनेश देशमुख कहते हैं सब अपने कर्मों पर होता है जीतने वाले प्रत्याशी को कोई नहीं हरा सकता न हारने वाले को कोई जीता सकता है।
इस बीच दिनेश देशमुख का एक वीडियो व्हाट्सएप में वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि जात-पात को बीच में लाकर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए स्वच्छ वातावरण में चुनाव लड़ना चाहिए इस दौरान उन्होंने एक बयान देकर तहलका मचा दिया है कि कुर्मी बिकाऊ नहीं होता टिकाऊ होता है।
यह किसकी ओर इशारा है इसको लेकर तरह-तरह के चर्चे हैं। वैसे दिनेश देशमुख कुर्मी समाज से आते हैं। उनकी पत्नी मेनका दिनेश देशमुख के सरपंच चुनाव में जीत ने सबको चौंका दिया है। राजनीतिक रूप से पार्टी में दिनेश का कद भी बढ़ गया है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल ऐसे ही और अपडेट्स के लिए पढ़िए धारा न्यूज।
