दुर्ग जिले के ग्राम खम्हरिया में कोड़िया मार्ग में स्थित नाला में विगत दिनों आए भारी बाढ़ से मिट्टी के कटाव के कारण खेतखार जाने वाला रास्ता बेहद ही सकरा हो गया है। जिससे आवागमन में बेहद ही असुविधा हो रही है। इस मार्ग से लगभग 100 किसान कृषि कार्य पूर्ण करते हैं। आगामी दिनों में किसानो को फसल कटाई से लेकर धान की ढुलाई हार्वेस्टर, ट्रैक्टर जाने के लिए जरूरत होगी लेकिन रास्ते में आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो गया है। संबंधित किसानों ने क्षेत्रीय, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि उक्त आवागमन हेतु तत्काल बोल्डर पिचिंग, मुरूम मिट्टी फिलिंग कर रास्ते को दुरुस्त किया जावे। खबर लिखे जाने तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क नहीं हो सका है। शिकायत करने वालों में बलराम चंद्राकर, चंद्रमणि चंद्राकर, संदीप साहू गिरधर साहू इंदरमण साहू,आशीष,सुनीता मनीष, विनोद, वेद साहू सहित राजपूत कृषि फार्म शामिल हैं