दुर्ग ग्रामीण के ग्राम चंदखुरी में गुरुवार को समरसता भवन में मनरेगा के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सरपंच कविता गोंड ने की। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य आशा विक्की मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। पूर्व जनपद सदस्य विक्की मिश्रा एवं पंच उषा साहू एवं रेखराम चंद्राकर, बल्ला ,टीकम चंद्राकर भुवन साहू दुर्गेश साहू एवं अन्य ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित थे।
महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत निरीक्षण के लिए आए हुए अधिकारियों ने नरेगा के संबंध में जानकारी दी एवं वर्ष 2023- 24 व 24-25 में हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया।
जिला पंचायत सदस्य आशा विक्की मिश्रा ने मजदूरों के हितों का विशेष ध्यान रखने कहा, उन्होंने कहा कि ऐसे विशेष ग्राम सभा से ही आम जनता की समस्याओं से अधिकारी अवगत होते हैं और उसका निराकरण प्रशासनिक स्तर पर किया जाता है। ग्रामीणों की विशेष मांग पर शमशान घाट तक सौंदर्यीकरण एवं वार्ड 18 एवं 19 में नया आंगनबाड़ी खोलने के लिए शासन तक प्रस्ताव भेजे जाने की बात की।
इस दौरान पंचायत सचिव सुश्री कामिनी चंद्राकर, बी एफ टी मोहित साहू एवं अन्य उपस्थित थे।
