भारी आक्रोश की स्थिति, ग्राम पंचायत का घेराव व शपथ ग्रहण का विरोध के दी चेतावनी
प्रमुख समाचार नवभारत में छपी रिपोर्ट के मताबिक ग्राम पंचायत अंजोरा ढा में हारे हुए पंच पद के प्रत्याशी को निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी करने की शिकायत प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों द्वारा की गई मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश की स्थिति है। इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत का घेराव व शपथ ग्रहण का विरोध की चेतावनी दी है।
ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 से पंच पद के प्रत्याशी नेतराम साहू ने नवभारत को बताया कि उन्हें कुल 25 मत मिले थे, वहीं उनके प्रतिद्वंदी योगेन्द्र 24 मत प्राप्त किया है एवं 4 मत निरस्त हुए मगर उनकी जगह योगेन्द्र को विजयी घोषित करते हुए निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी किया गया। उन्होंने बताया कि बाकी पंचों को पहले से प्रमाण पत्र वितरण किया गया। वहीं वार्ड 7, 9 एवं 10 का तीन दिनों बाद
वार्ड 9 में तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी को कर दिया विजयी घोषित
वार्ड 9 की पंच प्रत्याशी कमलेश्वरी देशमुख का कहना है कि वार्ड से पंच पद के लिए उनके अलावा मंजू देशमुख एवं रामेश्वरी देशमुख भी मैदान में थी, उन्हें कुल 29, मंजू को 26 एवं रामेश्वरी को 17 मत मिला है मगर तीसरे स्थान पर रही रामेश्वरी को गलत तरीके से पंच निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दे दिया गया है।
निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उनका कहना है कि मामले ग्राम पंचायत का घेराव किया जाएगा। साथ ही 3 मार्च को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का भी विरोध किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक रिकाऊंटिंग नहीं हो जाती शपथ ग्रहण नहीं होने दिया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड 10 में
पीठासीन की डायरी के हिसाब से जारी किया गया प्रमाण पत्र- सचिव
पंचायत सचिव श्रद्धा तिवारी का कहना है कि वार्ड 7, 9 एवं 10 में एजेंटों से प्राप्त मतगणना के आंकड़े के अनुसार विजयी प्रत्याशी की बजाय अन्य लोगों को पंच निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी होने की बात कही जा रही है। दुर्ग में अवगत कराए जाने पर बताया गया कि पीठासीन की डायरी के हिसाब से प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
पंच पद के लिए मोंगरा बाई एवं तुलसी देशलहरे के बीच पंच पद के लिए सीधा मुकाबला था यहां उन्हें 52 एवं मोंगरा को 24 मत मिला था मगर 24 मत प्राप्त मोंगरा को प्रमाण पत्र जारी किया गया। उनका कहना है कि वे 28 मत से पंच पद पर विजयी हुई है इसलिए उन्हें पंच निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र जारी की जाए।
