ग्राम रसमड़ा में खूनी हमला, आरोपी हिरासत में, पीड़ित अस्पताल में भर्ती
दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी अंतर्गत औद्योगिक नगरी ग्राम रसमड़ा में लगभग 22 वर्षीय युवक डीलेश्वर यादव ने गांव के ही युवक ज्वाला निषाद 24 के गले पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। तो वही आरोपी डीलेश्वर यादव पिता स्व. राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या थी घटना
मामले में मिली जानकारी अनुसार दोनों युवक सुबह 9 बजे
वही एक होटल में साथ में नाश्ता करते हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार आरोपी ने ज्वाला निषाद को कहा कि मुझे नाश्ता करा दो, उसके बोलने पर ज्वाला नाश्ता कराता है।नाश्ता करने के बाद अचानक से हाथ धोते वक्त चाकू से डीलेश्वर , ज्वाला के गले पर जानलेवा वार कर देता है होटल में अफरा तफरी मच जाती है। होटल में नाश्ता कर रहे लोग वहां से डर के भाग जाते हैं। आरोपी डीलेश्वर भी मौके से भाग जाता है।
अंजोरा पुलिस को सूचना मिलती है मौके पर पहुंचकर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया जाता है तो वहीं आरोपी को पता तलाश कर गांव में ही उसके घर से पकड़ा जाता है।
आरोपी युवक आदतन नशेड़ी और मानसिक रूप से ठीक नहीं होना बताया जा रहा है जो कि पूर्व में तीन कुत्ते को बेदर्दी से मार चुका है ऐसी जानकारी मिल रही है। ग्रामीण कहते हैं कि हरदम उसके जेब में धारदार हथियार रहता है यह भी गांव वाले बता रहे हैं। ऐसे में उक्त व्यक्ति के कारण गांव में लोगों के लिए भय और खतरा का वातावरण बना हुआ है। फिलहाल पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं अंजोरा पुलिस मामले में विवेचना कर रही है मामले की गंभीरता को देखने के बाद ही विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जाएगा।