दुर्ग शहर में स्थित जिला एवं जनपद पंचायत के मुख्यालय को कुछ देर की झमाझम हुई बारिश ने तरबतर कर दिया। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हुई अजीबोगरीब स्थिति का सामना भी करना पड़ा। जीई रोड तक यह पानी पहुंच गया।
जनपद एवं जिला पंचायत में ग्राम पंचायत से जुड़े अनेकों कार्य संपादित होते हैं। वर्तमान में सी मार्ट से लेकर, आधार सेवा केंद्र और श्रमिको के लिए सहायता केंद्र बनाए गए हैं। जिसके लिए लोगों को भारी असुविधा हुई, पंचायत सचिव कर्मचारियों अधिकारियों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।खबर लिखे जाने तक पानी बंद हो गया लेकिन जल का जमाव भारी मात्रा में है घुटनों से ऊपर पानी भरा हुआ है गाड़ियां डूबी हुई है। जैसे तैसे लोग आवागमन कर रहे हैं।