
पंचायत चुनाव में कई ऐसे परिणाम रहे जो खूब चौंकाने वाले रहे उसमें दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से नंदू साहू जो इसी कार्यकाल में उप सरपंच थे उन्होंने जनपद सदस्य अजय वैष्णव को पटखनी दे दी। अजय वैष्णव को मात्र 918 मत मिले। वही कांग्रेस अधिकृत लालजी गुप्ता को मात्र 266 वोट, बीजेपी अधिकृत राजेश यादव को 656 वोट मिल पाया।
नंदकुमार उर्फ नंदू साहू को 1738 मत मिले हैं।
अपने निकटतम प्रत्याशी से 820 वोट का अंतर रहा।
नंद कुमार साहू उर्फ नंदू इसके पहले उप सरपंच थे वे गांव में सरपंच पद के भी प्रबल दावेदार थे आरक्षण महिला होने के कारण उन्होंने जनपद सदस्य का चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें जनता से भरपूर समर्थन मिला। ग्राम रसमड़ा में उद्योगों के प्रदूषण, बेरोजगारी और मनमानी रवैया के विरोध में प्रतिनिधित्व भी किया इस दौरान शासन, प्रशासन के दबाव में उन्हें पेशी भी जाना पड़ा। इसका परिणाम यह रहा की लोगों ने जुझारू और कर्मठ व्यक्ति को चुनाव जीता दिया।
उन्होंने ग्राम खपरी, सिलोदा और रसमड़ा के मतदाताओं का आभार भी माना है।
बताया जा रहा है कि वे फिलहाल किसी पार्टी को ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वे कांग्रेस और बीजेपी से अलग चल रहे हैं और अज्ञातवास में है।
नंदू साहू के चुनाव जीतने के बाद जनता की उम्मीद पर कितने खरे उतरेंगे यह भी देखने वाली बात होगी।
