दुर्ग जनपद पंचायत में कांग्रेस पार्टी व निर्दलीय के समर्थन में पाउवारा के राकेश हिरवानी द्वारा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा गया। वहीं बीजेपी से अधिकृत तौर पर ग्राम अंडा के अजित चन्द्राकार ने नामांकन भरा। नाम वापसी प्रक्रिया के समाप्ति के बाद वोटिंग आरम्भ किया जिसमें कांग्रेस से समर्थित हिरवानी को 12 वोट मिले। वहीं बीजेपी समर्थित उम्मीदवार अजित चन्द्राकार को 11 वोट मिले। इस प्रकार उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। 1 वोट खराब हुआ।
यहां गौर करने वाली बात है कि अध्यक्ष में वोटिंग करने वाले 1 सदस्य ने क्रॉस वोट कर दिया। और 1 वोट खराब कर दिया। रणनीतिक रूप से कांग्रेस ने दुर्ग जनपद के उपाध्यक्ष पद पर कामयाबी ही नहीं हासिल की परन्तु अध्यक्ष पद में भी भाजपा को ही तोड़कर प्रत्याशी खड़ा कर दिया। हालांकि अध्यक्ष पद भाजपा का ही बना लेकिन कांग्रेस यहां कामयाब ही मानी जाएगी क्योंकि बीजेपी को ज्यादा वोट की उम्मीद थी लेकिन बहुमत ही मिला कशमकश भरा माहौल रहा।
