
ग्राम पंचायत अंडा के सरपंच उमा देवी चंद्राकर के सुपुत्र दाऊ पुकेश चंद्राकर ने भी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख को सरपंच पद के लिए आवेदन दिया। इस दौरान समर्थकों की खासी भीड़ रही। ग्राम अंडा पंचायत का चुनाव अब रोचक मोड़ पर आ गया है पहली बार सरपंच चुनाव लड़ रहे पुकेश चंद्राकर के लिए यह कोई नया अनुभव नहीं है क्योंकि वे अपनी मां को सरपंच चुनाव में पहले भी जीत हासिल करा चुके हैं। उनकी मां उमा देवी अभी तात्कालिक सरपंच है नामांकन जमा करते वक्त सरपंच उमा देवी चंद्राकर भी मौजूद रही।
पुकेश चंद्राकर तीन बार पंच रह चुके हैं जिसमें से एक बार वह उपसरपंच की भूमिका में भी थे। कांग्रेस पार्टी में वे किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी हैं। उप सरपंच और पंच रहते हुए गांव के विकास को आगे बढ़ाने का काम उन्होंने किया है इसका सकारात्मक परिणाम इस चुनाव में उन्हें मिलता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी। बहरहाल नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद अंडा पंचायत की जंग रोचक होने की उम्मीद है।
