दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस के नेतृत्व में धान की वाजिब कीमत और संबंधित मांगों को लेकर तहसील कार्यालय मे ज्ञापन सौंपा गया। दरअसल में भाजपा सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा करने को लेकर भाजपा सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के किसानों को 3100 रुपए क्विंटल के दर पर धान खरीदी के साथ प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का वादा एवं धान खरीदी की राशि एकमुश्त देने का वादा किया गया था परंतु छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा इसके ठीक विपरीत किसानों के साथ अन्याय करते हुए ₹2300 प्रति क्विंटल की दर से खरीदी किया जा रहा है । साथ ही धान खरीदने के लिए बारदाने की कमी एवं टोकन प्रणाली अव्यावहारिक होने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है। तौल में भी भारी गड़बड़ी होने की वजह से दो से ढाई किलो अधिक माप में गड़बड़ी की जा रही है। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का वादा करने वाली सरकार किसानों का पूरा धान नहीं खरीद पा रही है। पड़ोस के मध्य प्रदेश सरकार से अवैध रूप से बहुतायात में धान छत्तीसगढ़ लाकर धान केंद्रों में खपाया जा रहा है। अनाज व्यापारी, अनाज कोचिये बहुतायात में धान खपाने में लगे हुए हैं। छोटे एवं आम किसानों का धान सैंपल के रूप में लिया जा रहा है और वहीं भाजपा संबंधित बड़े किसानों का धान सैंपल के लिए नहीं लिया जाता है।
अतः तत्काल रूप से 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ एवं 3100 रुपए प्रति कुंटल के दर से पंचायत स्तर पर भुगतान करवाने एवं बारदाने की कमी दूर करने एवं टोकन प्रणाली को सुधार करवाते हुए एवं तौल में गड़बड़ी की सुधार करवाई जाए एवं अन्य राज्यों से आने वाले धान की खपत पर रोक लगाई जाए एवं अनाज कोचिए और अनाज व्यापारियों के द्वारा किया जा रहा अवैध धंधा पर तत्काल कार्यवाही की जाए।
प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार अव्यवस्थित एवं अव्यावहारिक तरीके से हो रही धान खरीदी पर सुधार करते हुए दिनांक 9.12.2024 तक धान खरीदी सुचारू रूप से अगर नहीं किया जाता है तो जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण प्रभारी नरेंद्र वर्मा एवं जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख के मार्गदर्शन में दुर्ग तहसील कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से यशवंत देशमुख, ब्लॉक अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण,विक्रांत ताम्रकार, अनिल देशमुख,विकास साहू,हेमंत साहू,दीपांकर साहू,पंकज सिंह, राहुल कुमार,शैलेन्द्र राजा,सूरज पारदी,इशू सोनगढ़े, अमन कुमार,हर्ष साहू,ज्ञानेश्वर, राजू साहू,अभिषेक,देवेंद्र देशमुख, हृतिवेश हरमुख,सहित दर्जनों युवा कांग्रेस साथी उपस्थित रहे।