
दुर्ग जनपद पंचायत के कुछ सचिव अपने कार्यों से विमुख होकर बिना बताए पंचायत मुख्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं। काम के वक्त नदारत रहते हैं। बुधवार को तड़के दोपहरी को जनपद पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूपेश कुमार पांडे ने जब पंचायत का आकस्मिक दौरा किया तो उन्हें सचिव के बजाय खाली कुर्सी के ही दर्शन हुए जिसके चलते ग्राम पंचायत मोहलई की सचिव रंजीता सोनी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
इस दौरान उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव कभी कभार ही पंचायत आती है और आती भी है तो 1 बजे के बाद आती है। इस कारण ग्रामीणों को परेशानी होती है और जरूरी काम नही होते।

सर्व विदित है कि पंचायत सचिवों को सोमवार को मुख्यालय में रहने की सचिवों को राज्य शासन के निर्देश हैं। इस कड़ी में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके पांडे लगातार आ रही शिकायतों पर दौरा कर रहे हैं और ढुलमुल रवैया अपनाने वाले सचिवों पर कड़ाई बरती जा रही है। पूर्व में सोमवार को धनोरा सचिव भारती विश्वास को भी नोटिस जारी हुआ है।
