दुर्ग जनपद पंचायत अंतर्गत विभिन्न पंचायत में सचिवों के स्थानांतरण की मांग तेज हो गई है इस कड़ी में ग्राम पंचायत चंदखुरी में सचिव कामिनी चंद्राकर को भी हटाने के लिए आज जनपद सदस्य सभापति गोपाल यादव के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन विधायक ललित चंद्राकर जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूपेश पांडे को भी सौंपा गया।
विधायक ललित चंद्राकर ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया तो वहीं अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन ने भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिलकर मांग पर कार्रवाई करने के लिए कहा इस बीच मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूपेश पांडे ने 15 दिनों के भीतर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
ज्ञापन में पंचायत सचिव कामिनी चंद्राकर के ऊपर आरोप है कि अपने पद का दुरुपयोग कर रही हैं कार्यों में लापरवाही बरत रही है, जनकल्याण कारी योजनाओं में अनियमितता एवं आम जनता के साथ दुर्व्यवहार की बातें सामने आई है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से आज विधायक के पास पहुंचकर ग्रामीणों ने अपनी व्यथा रखी है। खबर लिखे जाने तक बहरहाल सचिव का पक्ष नहीं लिया जा सका। वही ग्रामीणों ने कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
ज्ञापन सौंपने उप सरपंच योगिता यादव, सुखदेव देवांगन मनीष निर्मलकर, दुर्गा किशन यादव, रोशन चंद्राकर,जितेंद्र यादव,राहुल चंद्राकर, घनश्याम साहू, भूपेंद्र सिन्हा, उषा निर्मलकर, उमा यादव ,सीमा देशमुख लक्ष्मीनाथ देशमुख ,रामकुमार सारथी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ,घनश्याम साहू प्रेमलाल निषाद आदि उपस्थित थे।
