आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम भोथली में नीम एवम बरगद का पौधा रोपण जनपद सदस्य दामिनी साहू के मार्गदर्शन में किया गया और उसे सहेजने और सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया जिसमे मुख्य रूप से क्षेत्र की जनपद सदस्य श्रीमति दामिनी मुकेश साहू मौजूद रहीं साथ में सरपंच नेमिन खुटेल ,पूर्व सरपंच रमेश साहू , पंडवानी गायिका कु सोनम साहू, जय मां अम्बे भजन मंडली के सदस्य गण एवम प्राथमिक शाला भोथली के शिक्षक गण मौजूद रहे साथ में जनपद सदस्य ने कहा की सिर्फ पेड़ लगाकर हम पर्यावरण को सुरक्षित नही रख सकते यही पर हमारा काम खतम नही होता है बल्कि उसको छायादार और फलदार होते तक सहेजने और उसकी देखभाल करना पड़ता है , पूर्व में भी शासन के योजना के अनुसार हमारे ग्राम में आस पास के कई गांवों में वृहद रूप से पौधा रोपण किया गया था लेकिन आज एक भी पेड़ जीवित नहीं है इसलिए सिर्फ पेड़ लगाकर नही छोड़ना है बल्कि उसके बड़े होते तक उसकी देखभाल हमे ही करना है तभी पेड़ लगाने का कोई महत्व रहेगा।
