पहले सेमीफाइनल मुकाबले में khuduva panthers ने रोमांचक जीत दर्ज की। टीम जनपद के जाबांज को मात्र एक अंक से हरा दिया। एक समय में जनपद के जाबांज और खुडूवा पैंथर्स टीम बराबरी में थी। लेकिन पैंथर्स के रेडर्स ने कमाल का खेल दिखाए।
और पैंथर्स ने फाइनल में प्रवेश कर दिया। फिलहाल मनदेव के महाबली और रिसाली टाइगर के बीच दूसरा सेमीफाइनल जारी है।