जिला कबड्डी संघ के अंतर्गत आज चुनाव संपादित किए गए हैं। इस दौरान दुर्ग जिले से क्षेत्र से आए सदस्य चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने ग्राम कुथरेल पहुंचे थे।
सामुदायिक भवन में आयोजित चुनाव में अध्यक्ष और सचिव के पद के लिए आज निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई।
जिसमें निर्विरोध तौर पर केशव बंटी हरमुख अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। वहीं सचिव पद पर पीलाराम पारकर (आलबरस) चुन लिए गए। प्रदेश संघ के सदस्य पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे थे। शेष पदों पर अध्यक्ष और सचिव अपने स्वविवेक से मनोनीत और घोषणा करेंगे।