विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का अभिनव आह्वान किया जिसके तहत आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम धनोरा के स्वामी आत्मानंद माडल कालेज़ में दुर्ग वनमण्डल द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी सम्मिलित हुए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए क्षेत्र के हर व्यक्ति से ‘वृक्षारोपण महाभियान’ का हिस्सा बनकर ‘मां के नाम पर एक पेड़’ लगाने की अपील की एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर ज़िले के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में वृक्षा रोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग. आई. जी. रामगोपाल गर्ग , ज़िला कलेक्टर सुश्री ऋचा चौधरी, दुर्ग जिला एस. पी. जितेन्द्र शुक्ला , वनमण्डल अधिकारी चंद्रशेखर शंकर सिंह परदेशी , संभाग आयुक्त सत्य नारायण राठौर , रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा , अपर संचालक उच्च शिक्षा राजेश पाण्डे , देवेश कुमार ध्रुव , प्राचार्य आत्मानंद कालेज धनोरा विकास पंचाक्षय , दुर्ग ज़िला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा भुनेश्वर यादव , उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा , महामंत्री हुबलाल चंद्राकर , चंद्रशेखर बंजारे , सरपंच ग्राम पंचायत धनोरा मनीष कुमार साहू जनपद सद्स्य बुधवंती मधुकर , प्रिंसिपल डॉ विकास पंसारी , डॉ हेमा कुलकर्णी स्वाति तिवारी , विश्वनाथ ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण, कर्मचारी गण आदि और ग्रामवासी उपस्थित रहेंl
