Dhaara News

शराब वंदन योजना लाकर शराबियों से राजस्व की भीख मांग रही सरकार को लानत है: छत्तीसगढ़ी महिला संघ

रविवार को दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ी महिला संघ ‌द्वारा छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी को लेकर जोहार चौक रिसाली में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से इसी तरह 67 नए शराब दुकाने खोलने जा रही है। दुर्ग जिले में लगभग 18 नए शराब दुकान खुलने को तैयार है। जबकि पूर्व में 16 शराब दुकान दुर्ग में संचालित है। अब बढ़कर 34 हो जाएंगे। जिसको लेकर प्रदेश छत्तीसगढ़ी समाज ने प्रत्येक जिले में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है इसी कड़ी में दुर्ग जिले के रिसाली के जोहार चौक में उक्त प्रदर्शन किया गया। जहां कार्यपालिक मजिस्ट्रेट क्षमा यदु को ज्ञापन सौंपा गया।


शराब खपत के मामले में छत्तीसगढ़ बहुत आगे है:-कुसुमलता वर्मा 
छत्तीसगढ़ी महिला संघ की सदस्य श्रीमती वर्मा ने कहा कि पहले से ही छत्तीसगढ़ पूरे देश में शराब खपत के मामले में सबसे उपर है जिसका दुष्परिणाम घरेलू कलह, हिंसा, सड़क दुर्घटना, महिला प्रताड़ना, बलात्कार, चोरी, डकैती, मानसिक अवसाद, शिक्षा का गिरता स्तर, चाकूबाजी, हत्या जैसे अपराध के रूप में सामने आ रही है। इससे निजात पाने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।

ये कैसा चरित्र है सरकार का: सुजाता देवी
संघ की पदाधिकारी सुजाता देवी ने बताया कि सरकार इस शराब से अपना सरकारी खजाना भरने के लिए आम जनता को शराब पिलाकर 12 हजार करोड़ रुपये राजस्व के नाम पर नाम पर लूटने जा रही और जनता को तबाह कर रही है। और इसी पैसों से महतारी वंदन कर रही है। सरकार का ये चरित्र समझ से परे है जबकि कार्यपालिका, विधायिका एवं न्यायपालिका मिलकर जनता के कल्याण के लिए योजना बनाते है।

सरकार ढोंग बंद करे: चंद्रकला तारम
छत्तीसगढ़ी महिला संघ का कहना है शराब से राजस्व वसूली का कारोबार आम जनता की मौत और युवाओं को अपराध में धकेलने का सौदा है। एक तरफ सरकार शराब की दुकान बढ़ा रही है दूसरी तरफ लोगों को नशा से दूर रहने हेतु जागरुकता अभियान का ढोंग कर रही है। जनता सब समझ रही है। महतारियों को वंदन करने वाली सरकार आज शराबियों के सामने घुटने टेक रही है और उनसे राजस्व का भीख मांग रही है ऐसे सरकार को लानत है।

शराब दुकान खोलने का जिक्र संकल्प पत्र में तो था नहीं: प्रेमलता
छत्तीसगढ़ी महिला संघ की जिला अध्यक्ष प्रेमलता देशमुख ने कहा कि महतारी वंदन योजना सरकार के घोषणा पत्र में था लेकिन शराब दुकान खोलने की बात घोषणा पत्र में था ही नहीं। उन्होंने साय सरकार पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के महिलाओं के साथ धोखा है। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा।

उक्त मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम को समर्थन दिया जिसमें प्रमुख रूप से आदिवासी नेता व पार्षद चंद्रभान ठाकुर सुबोध देव, दीनबंधु, हीरोज, पूर्व पार्षद राजेंद्र रजक समाजसेवी नोहर सिंह गजेन्द्र, गुलाब दास मानिकपुरी, वेदराम यादव, ललित कुमार ध्रुव, मनीश कुमार नवरंगे, रवि कुमार विनोद, निवेदिता दीदी, सुजाता देवी, नीतू दीदी,दीनबन्धु साहू ,चन्द्रकला तारम, रामसिंह यादव, कनकलता नाग, कुसुमलता वर्मा, मनोज साहू, गंगाश्री तोमर, भावना नितेश, सुनीति निर्मलकर, गिरजा साहू, कमलेश कुमार उपस्थित रहे।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग