ग्राम आलबरस में जागरूक युवाओं के द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला आलबरस में गांव के युवाओं द्वारा शाला में सभी कक्षाओं के छात्र एवं छात्राओं को पहाड़ा ,पेन ,कॉपी, पेंसिल, रबर जैसी आवश्यक लेखन समग्रियों का वितरण किया गया जिसका उद्देश्य शिक्षा में विकास हेतु कार्य किया गया। युवाओं का उद्देश्य था कि बच्चे लगातार स्कूल के प्रति रुचि रखें और नियमित रूप से शाला पहुंचे इसको ध्यान में रखते हुए युवाओं ने अभिनव पहल की।
इस मौके पर प्रधानपाठिका गुमिता साहू एवं शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठिका श्रीमती सावित्री चंदेल एवं समस्त स्टाफ एवं संस्था के अध्यक्ष सूरज रामटेके जी (कवर्धा कोर्ट कर्मचारी) महेंद्र कोसरे, योगेंद्र कोसरे, टूमेंद्र कुमार, शैलेंद्र, राजा देशमुख, शिवा यादव, जयकुमार देशमुख, संजय नेताम, कुलेश्वर निर्मलकर ,यमन पारकर, गुलशन पारकर, धर्मेंद्र देशमुख ,किशन देशमुख, अभिषेक बघेल ,हेमलाल देशमुख एवं अन्य युवकों का सहयोग रहा।
