रायपुर। मध्यप्रदेश में हत्या जैसे गंभीर अपराध को अंजाम देकर पिछले 13 सालों से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपनी पहचान छिपाकर फरारी काट रहे हत्या के आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी मनोज सिंह को पकड़ने के बाद मध्यप्रदेश पुलिस को जानकारी दी है। आरोपी के खिलाफ हत्या, बलवा, हत्या का प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। रायपुर पुलिस के क्राइम ब्रांच के सघन चेकिंग अभियान को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब मध्यप्रदेश के सिंगरौली में हत्या कर बीते 13 सालों से रायपुर के अलग-अलग स्थानों में रह रहे आरोपी मनोज सिंह को टिकरापारा इलाके से धर दबोचा। क्राइम ब्रांच प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि आरोपी वर्ष 2010 में सिंघरौली में हत्या करने के बाद फ़रार चल रहा था. मध्यप्रदेश पुलिस को आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है।