शहर के विभिन्न चौक चौराहा में 11 बुलेट चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही
रायगढ़,06 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायगढ़ के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा शहर में मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग करने वाले बुलेट चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहा में 11 बुलेट चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर समन शुल्क रकम वसूल किया गया. साथ ही संबंधित वाहन के मॉडिफाई साइलेंसर को जप्त कर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने उपरांत वाहन को छोड़ा गया।