गुलाब देशमुख @ रायपुर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अमरजीत चावला महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रभारी महामंत्री संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दायित्व सौपा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अहम फेरबदल करते हुए अमरजीत चावला को प्रभारी संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया है। अब तक चन्द्रशेखर शुक्ला इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वे महामंत्री रहेंगे, लेकिन संगठन का प्रभार उनसे वापस लिया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के बेहद करीबी अमरजीत चावला का डिजिटल सदस्यता अभियान में प्रदर्शन उम्दा रहा। माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गइ है। वर्तमान में चावला के पास यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई का भी अतिरिक्त प्रभार है।