गुलाब देशमुख@ दुर्ग
आज दुर्ग में खालसा पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जिला दुर्ग के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कहानी के अद्भुत संकलन और रोचक जानकारी से भरपूर “अमृत कलश” नामक पुस्तक का विमोचन दुर्ग शहर विधायक माननीय श्री अरुण वोरा के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस उल्लेखनीय कार्य के लिए पुस्तक के प्रधान संपादक डॉ.सरिता साहू को दुर्ग शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। इस किताब में जिला दुर्ग के 82 स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी है जिसे डॉ. सरिता साहू ने उनके परिजनों से एकत्रित किया है। इस पुस्तक का प्रकाशन संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर छत्तीसगढ़ के सौजन्य से जिला प्रशासन दुर्ग के निर्देशन में शिक्षा विभाग दुर्ग के सहयोग से किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त किताब की प्रधान संपादक डॉ. सरिता साहू को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से इतिहास विषय पर पीएचडी व इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से लोक संगीत पर स्नातकोत्तर व स्वर्ण पदक प्राप्त है।
उक्त मौके पर शिक्षा अधिकारी गोविंद साव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।