बलौदा बाजार के हिरमी इलाके में नकली शराब बनाने वाली अवैध शराब कारखाने का खुलासा… एक बंद पड़े ढाबे में चोरी छिपे संचालित हो रही थी फैक्ट्री….बिहार से कर्मचारी बुलाकर बनवाई जा रही थी नकली शराब…पुलिस दबिश के दौरान ज्यादत्तर आरोपी फरार 2 आरोपी गिरफ्तार….
400 पौआ 8 पेटी नकली शराब जब्त….भारी मात्रा में खाली बॉटल और ढक्कन समेत होलोग्राम जब्त….पलारी थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही…..