राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना अंतर्गत के जोरातराई गांव में सोमवार को एक ह्रदय को झकझोर देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई, स्कूल के खेल मैदान में आकाशीय बिजली गिरने से पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दोपहर भोजन अवकाश के दौरान हुई, जब बच्चे मैदान में खेल रहे थे।
जिला शिक्षाधिकारी आदित्य खरे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा लगभग डेढ़ बजे के आसपास हुआ, जब अचानक मौसम खराब हो गया और बिजली कड़कने लगी। बारिश के दौरान सरकारी स्कूल के बच्चे खुले मैदान में खेल रहे थे, तभी वे बिजली की चपेट में आ गए। हादसे में कुछ अन्य बच्चे घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल, और एसपी व जिला शिक्षाधिकारी के अलावा मेडिकल टीम गांव पहुंची है। घायल बच्चों का उपचार शुरू हो गया है।