बालोद. डौंडी थाना क्षेत्र के अवारी गांव के पास तड़के सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक माइंस कर्मचारी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कर्मचारी अपने बेटे के पास डौंडी में रुका था, जो आज सुबह कच्चे माइंस ड्यूटी करने जा रहा था. इस दौरान वह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
सूचना मिलने पर मौके पर 108 की टीम पहुंची और मृतक को डौंडी समुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना स्थल में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान प्रसेन राजपूत, पिता हैसनाथ, वार्ड नंबर 7, कोरिया के रूप में हुई है.
पुलिस की लापरवाही
इधर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. वहीं सड़क पर ट्रकों की कतारें लग गई. लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जबकि थाना घटना स्थल से महज 3 किलोमीटर मीटर की दूरी पर ही है. घटना को लेकर डौंडी थाना के टीआई सुनील तिर्की से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन टीआई ने फोन नहीं उठाया. यानी पुलिसकर्मी ना तो मौके पर व्यवस्था संभालने पहुंच रहे हैं और ना ही फोन उठा रहे हैं. पुलिस का ये रवैया उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.