Dhaara News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें 15 से 24 अप्रैल तक रहेगी रद्द, देखें लिस्ट

रायपुर :- रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है, जानकारी के अनुसार, रेलवे ने 15 से 24 अप्रैल तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. आपको बता दें कि ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के मेरामण्डली-हिन्दोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामण्डली स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. जिसके कारण 15 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली ट्रेनें रद्द रहेगी.

यहाँ देखिए रद्द होने वाली गाड़ियों की लिस्ट-

  • Jodhpur – Puri Express 20814 – 19 अप्रैल 2025 को जोधपुर से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
  • Puri – Jodhpur Express 20813 – 16 अप्रैल 2025 को पूरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
  • LTT – Puri Express 12145 – 13 अप्रैल 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
  • Puri – LTT Express 12146 – 15 अप्रैल 2025 को पूरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
  • Gandhidham – Puri Express 12993 – 18 अप्रैल 2025 को गांधीधाम से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
  • Puri – Gandhidham Express 12994 – 21 अप्रैल 2025 को पूरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
  • Indore – Puri Express 20917 – 15 और 22 अप्रैल 2025 को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
  • Puri – Indore Express 20918 – 17 और 24 अप्रैल 2025 को पूरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग