रायपुर. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक अति भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. विभाग की मानें तो कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के रायगढ़ और जशपुर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. साथ ही कोरबा, जांजगीर में एक-दो स्थानों पर अति भारी से सीमांत भारी वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है. इन जिलों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं सरगुजा, बलरामपुर में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और बज्रपात होने की संभावना है. इसके अलावा बलौदाबाजार और बिलासपुर में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश गरज चमक होने की संभावना है.