बालोद. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बालोद जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है. बालोद जिला मुख्यालय से थोड़ी दूर ग्राम पाकुरभाट में लाइवलीहुड कॉलेज के अंदर स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कॉलेज के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया है. बालोद जिले में मतदान के सामग्रियों के वितरण से लेकर मशीनों की कमिश्निंग एवं सभी व्यवस्थाएं यही से संचालित होगी.
बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव कार्य यहीं से संपन्न होंगे. इसलिए बालोद जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव लगातार स्ट्रॉन्ग रूम का दौरा कर रहे हैं. स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. कलेक्टर ने बताया है कि “स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और सारी सुविधाओं को हम सुनिश्चित करना चाहते हैं.”
बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया, “स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के साथ यहां पर कर्मचारियों अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है. आपको बता दें कि पुलिस अभी से यहां पर तैनात हो गई है. चुनाव की टीम के लिए आवश्यक सुविधाएं, जो स्ट्रॉन्ग रूम के हिसाब से होनी चाहिए, उसे भी सुनिश्चित किया जा रहा है.”