धमतरी। कोतवाली पुलिस और सायबर टीम द्वारा डिलक्स चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक पोषण पटेल अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल. के. 7607 से अपनी बहन को देखने जिला अस्पताल धमतरी आये थे जो अपने मोटर सायकल को सिविल लाईन रोड जिला अस्पताल के गेट के सामने रोड किनारे खड़ी कर जिला अस्पताल के अंदर देखने चला गया जो एक घंटा बाद वापस आकर देखा तो मोटर सायकल नहीं था आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने प्रार्थी कि रिपोर्ट पर दिनांक 25-08-23 को थाना सिटी कोतवाली धमतरी मे अपराध क्रमांक 314 / 23 धारा 379 भादवि० कायम किया गया था कि विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा विवेचना एवं पतासाजी के दौरान आज दिनांक 03-10-23 को मुखबीर कि सूचना पर मराठा मंगल भवन बांसपारा धमतरी के पास संदेही निलेश राव गायकवाड़ पिता प्रकाश राव गायकवाड़ उम्र 33 वर्ष साकिन बांसपारा सुलभ चौक के पास धमतरी जिला धमतरी के मिलने पर अभिरक्षा में लेकर गवाहो के समक्ष पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होने बताये कि आज से एक डेढ़ माह पहले दिनांक 21,08,23 के दिन सिविल लाईन रोड जिला अस्पताल धमतरी गेट के सामने रखे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल. के. 7807 को चोरी किया हूँ जिसे अपने पास रख कर चलाने बताकर आरोपी के द्वारा चोरी किये मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल.के. 7607 को पेश करने पर उनके कब्जे से जप्त किया गया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी-: निलेश राव गायकवाड पिता प्रकाश राव गायकवाड उम्र 33 वर्ष साकिन बांसपारा सुलभ चौक के पास धमतरी।