आज 8 अक्टूबर को जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण की विस्तारित बैठक दुर्ग राजीव भवन में जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक आगामी समय में विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को चुनाव जीतने व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री , भूपेश बघेल के भरोसे की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर , भूपेश सरकार की उपलब्धियां लेकर मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने का निर्णय लिया गया।
सत्ता के प्रभाव में आकर खुद को कांग्रेसी बताने वाले पार्टी ज्वाइन करने वाले भाजपा व अन्य दलो के नेताओं से विधानसभा चुनाव में सावधान रहने की हिदायत भी जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को दी।
बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय समन्वयक भारतीय युवा कांग्रेस सुश्री बिंदिया बनर्जी, जिला उपाध्यक्ष फिरोज खान, पाटन युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित चंद्राकर, विधानसभा महासचिव टीकम भास्कर, विधानसभा महासचिव यशवंत देशमुख, विधानसभा महासचिव खुमान निषाद, विधानसभा महासचिव इमरान खान, विधानसभा उपाध्यक्ष कमल नारायण देशमुख, सिद्धार्थ देशमुख, दीपेश वर्मा, राकेश वर्मा, हेमंत साहू, सौगात गुप्ता, सूरज ढीढ़ी पंकज सिंह महासचिव दुर्ग ग्रामीण विधानसभा , खुमान निषाद महासचिव दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, यशवंत देशमुख महासचिव दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, अंगेश देशमुख महासचिव दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, कयूम खान, पुकेश्वर साहू महासचिव दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, अजय कुमार ठाकुर उपाध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, सूरज वर्मा जोन प्रभारी पाटन सहित अन्य युवा कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता उपस्थित रहें।