पाटन @ धारा न्यूज़
- पाटन के निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए भी होगा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार, संचालन की बनेगी प्लानिंग
- प्रशिक्षण का बेहतर माहौल होगा, प्रतिस्पर्धा भी होंगी ताकि स्टेडियम से बने स्पोर्ट्स का पुख्ता माहौल
- कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने किया पाटन ब्लाक का दौरा, ब्लाक स्तर अधिकारियों की ली बैठक
दुर्ग 23 सितंबर 2022/ पाटन के निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेलों को आयोजित करने की क्षमता के दृष्टिकोण से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा। इसके संचालन के लिए विधिवत प्लानिंग की जाएगी। एसोसिएशन से संपर्क कर और इनसे विचारविमर्श कर स्तरीय कोच और मैनेजर्स के माध्यम से स्पोर्ट्स का कैलेंडर तैयार किया जाएगा ताकि यहां बड़ी खेल स्पर्धाएं भी हो सके और इनका प्रशिक्षण भी हो सके। यह निर्देश कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने पाटन ब्लाक के दौरे में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समीक्षा बैठक में कहा। अफरा स्कूल को विशेष तरह से विकसित करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, पाटन एसडीएम विपुल गुप्ता एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने कहा कि केवल स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़े करने से इसे बढ़ाना आसान नहीं होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही हमें स्पोर्ट्स के क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए कोच की नियुक्ति भी करनी होगी ताकि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिल सके। स्टेडियम के संचालन के लिए इस दृष्टि से स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात करें। मानव संसाधन बेहतर करने के इस प्रोजेक्ट में कितनी लागत आएगी, इसका आंकलन कर लें।
संस्कृतिकर्मियों के लिए आडिटोरियम, खेल प्रेमियों के लिए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और प्रकृतिप्रेमियों के लिए सरोवर सौंदर्यीकरण
कलेक्टर ने कहा कि समृद्ध नागरिक जीवन के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए अच्छी जगह जरूरी है। अभी आडिटोरियम का काम आधा हो गया है। इसे जल्द पूरा कर लें। नकटा सरोवर और हनुमान सरोवर का काम भी तेजी से चल रहा है। इसे जल्द पूरा कर लें। कुछ महीनों में जब ये सारे प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे तो पाटन की सुंदरता अलग स्तर में ही दिखेगी और सांस्कृतिक कर्म भी तेजी से बढ़ पाएगा।
गुटखा थूककर गंदा करने वालों को पहलें दें समझाइश, फिर भी करें तो कोटपा एक्ट के तहत करें कार्रवाई
कलेक्टर ने पाटन स्थित अस्पताल का निरीक्षण भी किया। यहां परिसर में सुविधाओं के दृष्टिकोण से संतुष्ट हुए। एक प्रसूता महिला से भी मिले। उसने बताया कि कल ही भर्ती हुई थी और बहुत अच्छा उपचार यहां हुआ। पाटन के अस्पताल में सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। डाक्टरों का व्यवहार बहुत अच्छा है। कलेक्टर ने विशेष रूप से अस्पताल में साइन बोर्ड की प्रशंसा की जिससे अस्पताल में सुविधाओं के बारे में लोगों को आसानी से जानकारी हो रही थी। उन्होंने टायलेट की गंदगी पर नाराजगी जाहिर की और इसकी सफाई पर विशेष मानिटरिंग करने कहा। कहीं कहीं गुटखा खाकर लोगों ने थूक दिया था। कलेक्टर ने कहा कि पहले कुछ दिन लोगों को ऐसा न करने की समझाइश दें। इसके बाद भी नहीं मानने पर कोटपा एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करें।