दुर्ग जनपद के उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी ने प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम दुर्ग जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि 1लाख 20 हजार रुपए को बढ़ाकर 3 लाख रुपए तक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीमेंट का बैग ₹300 में मिल रहा है। रेत, ईंट भी मंहगाई को छू रहे हैं जो गरीब हितग्राहीयों की पहुंच से ही बाहर है।
विदित हो कि उल्लेखनीय है कि जो राशि ग्रामीण क्षेत्रों में आवास के लिए प्रदान की जा रही है वह बेहद ही कम है , जिससे ग्रामीण हितग्राहियों को आर्थिक परेशानियां हो रही है और हितग्राही कर्ज में डूब रहे हैं शासन की योजना हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने की होनी चाहिए लेकिन इससे जनता को उल्टे कर्ज में डूबना पड़ रहा है। शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना लोगों के लिए वरदान बने न कि अभिशाप , इसको ध्यान में रखते हुए अपने अन्य जनपद सदस्यों ढालेश साहू, किशोरी लाल देशमुख प्यारी बाई निषाद के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा गया।
