विशेष संवाददाता, तिरगा।
आज सुबह सुबह कच्चा माल संभवतः (आयरन ओर) ले जाते वक्त एक ट्रेलर दस चक्का बालोद राजनांदगांव रोड में दुर्ग जिले के ग्राम तिरगा मोड़ के समीप पलट गया। इस घटना में गाड़ी पूरा घिसटते हुए पलटी मार गया । अंदाजा लगाया जा रहा है मोड़ में वाहन चालक रफ्तार को नियंत्रित नही कर पाया होगा जिससे यह घटना हुई है।वाहन का नंबर CG04
MC7722 है। प्राप्त जानकारी अनुसार इस घटना में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है।