गुलाब @ रिसाली


- एलमैक टेक्नोटेक कर रहा है कम भुगतान आज रिसाली निगम के सामने सफाई कर्मचारियों का हड़ताल
- दिसंबर से आठ वार्डो का मिला है ठेका सफाई कार्य का
छत्तीसगढ़ में सफाई कर्मचारी लगातार पूरे निगमों में कम वेतन, ईएसआई पीएफ व अन्य समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं इसी कड़ी में आज सुबह जनवादी सफाई कामगार यूनियन भिलाई दुर्ग के नेतृत्व में रिसाली निगम कार्यालय के सामने हड़ताल पर लगभग सैकड़ों कर्मचारी बैठ गए।
सफाई कर्मचारी आज बेमुद्दत हड़ताल पर बैठे और समस्याओं का निराकरण तत्काल चाहते हैं।
उक्त यूनियन द्वारा सहायक श्रम आयुक्त को 31 जनवरी को दिए गए ज्ञापन में नियोक्ता कंपनी एलमेक टेक्नोटेक (जहीर खान) के विरुद्ध शिकायत की गई है जिसमें निर्धारित वेतन से कम देने एवं इएसआई पीएफ नहीं देने व मात्र ₹ 305 की दर से भुगतान किए जाने को लेकर प्रति सफाई कर्मी ₹ 1000 का आर्थिक नुकसान किए जाने को लेकर सहायक श्रम आयुक्त से शिकायत की गई थी।
जिसके चलते आज सुबह से रिसाली निगम कार्यालय (35 नंबर स्कूल) के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान यूनियन के लीडर भी मौजूद रहे जिसमें कार्यकारिणी अध्यक्ष जयप्रकाश नायर ने कहा कि सरकार के नियमों एवं कानूनों के आधार पर भुगतान किया जाना चाहिए यह कई समय से शिकायत आ रही है और उस पर निराकरण निगम प्रशासन को तत्काल करना चाहिए।
वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे भी इस दौरान पहुंचे व हड़ताल को समर्थन दिया उन्होंने बताया कि निगम आयुक्त आशीष देवांगन उनका फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं इस मुद्दे पर वे चर्चा करना चाहते थे।
विदित हो कि ब्लैक लिस्टेड कंपनी पी वी रमन को भी रिसाली निगम में ठेका दिया गया है जिस पर पूर्व में भी हड़ताल किया गया था सामान्य सभा में भी मुद्दा उठा, पेमेंट रोकने के लिए निगम आयुक्त को पत्र भी लिखा गया उसके बावजूद भुगतान किए जाने की बात सामने आई है। जो विवादों के घेरे में है।
