गुलाब @ रिसाली
रिसाली नगर निगम में सामान्य सभा कराने आज विपक्ष के पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू के नेतृत्व में महापौर शशि सिन्हा,सभापति केशव बंछोर, एवं नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में 7 दिन के भीतर आचार संहिता लगने से पहले सामान्य सभा करने की मांग विपक्षी पार्षदों ने की है।
जनवरी में हुआ था पिछला सामान्य सभा
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इस वित्तीय वर्ष में एक भी सामान्य सभा रिसाली नगर निगम में नही हुआ है। जिसके कारण राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कई योजनाओं के लाभ लेने में लोगों की असुविधा हो रही है। कई लोगों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं जो कि सामान्य सभा के अनुमोदन से बनाया जा सकता है। निगम का पिछला सामान्य सभा पिछले वित्तीय वर्ष के 19 जनवरी को हुआ था। जहां प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सामान्य सभा की बैठक देखने पहुंचे।
7 दिन के भीतर सामान्य सभा कराने की मांग
नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू ने बताया निगम क्षेत्र अंतर्गत निवास रत विद्यार्थियों एवं जरूरतमंदों के जाति प्रमाण पत्र बनने में असुविधा हो रही है, वही इस वित्तीय वर्ष में एक भी सामान्य सभा रिसाली की जनता के लिए आयोजित नही हुआ है। 7 दिन के भीतर सामान्य सभा आयोजित करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में उप नेता प्रतिपक्ष माया यादव, पार्षद विधि यादव, मनीष यादव, धर्मेंद्र भगत, रमा साहू, हरिश्चंद्र नायक, ममता सिन्हा, गजेंद्रि कोठारी, ओमप्रकाश मिरझा आदि शामिल थे।