अंततः भाजपा के 2 अक्टूबर को वायरल हुई दावेदारों की सूची लगभग सही निकल गई है।
दुर्ग ग्रामीण में भाजपा ने ललित चंद्राकर के ऊपर दांव खेला है।
ललित चंद्राकर पिछले कई विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट मांग रहे थे वह लगातार भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमो में हिस्सा भी ले रहे थे। 2023 के विधानसभा चुनाव में उनके प्रत्याशी बनने से उनके समर्थकों में खासा उत्साह पैदा हो गया है। जिला भाजपा कार्यालय में उनके समर्थको की भीड़ ने उन्हें घेर भी लिया है।
आपको बताते हैं चले की ललित चंद्राकर कुर्मी समाज से हैं, ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि पाटन में कुर्मी प्रत्याशी देने के बाद दुर्ग ग्रामीण में साहू समाज से प्रत्याशी बनाया जा सकता है क्योंकि सिटिंग विधायक कांग्रेस के साहू समाज से ही हैं जो प्रदेश के गृहमंत्री हैं, तो स्वाभाविक रूप से लग रहा था कि साहू समाज से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी उतार सकती है लेकिन हुआ कुछ और ही भाजपा ने ललित चंद्राकर जो जिला महामंत्री हैं उन्हें दुर्ग ग्रामीण से प्रत्याशी बनाया है।
ऐसे में सवाल उठता है कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ऊपर कुर्मी समाज से टिकट देने का दबाव बन गया है।
हालांकि मंत्री ताम्रध्वज साहू ललित चंद्राकर के मुकाबले बेहतर प्रत्याशी हो सकते हैं लेकिन जातिगत समीकरण में ललित चंद्राकर भारी भी पड़ सकते हैं युवाओं में भी ललित चंद्राकर का काफी क्रेज है, उनके द्वारा पूर्व में भी कई क्रिकेट टूर्नामेंट, सामाजिक, धार्मिक, एवं सांस्कृतिक आयोजनों में क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता रहा है।
ललित चंद्राकर दुर्ग ग्रामीण में कोई नया नाम नहीं है, जिससे लोग परिचित न हो बहरहाल कांग्रेस के ऊपर कुर्मी समाज से टिकट देने का दबाव बढ़ गया है इससे किसी भी प्रकार से इनकार नहीं किया जा सकता।