युवा छात्र पर भरोसा जताते हुए रितिक रंजन नायक को एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पर नियुक्त किया गया । दुर्ग जिला में ये पहली बार हुआ है की इतने कम समय में कोई प्रदेश में अपनी जगह बनाई है। नगर के वरिष्ट नेता, महाविद्यालय के छात्राओं एवं संगठन के छात्र नेता एवं एनएसयूआई दुर्ग और समाज के वरिष्ठजानो मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस नियुक्ति से एनएसयूआई दुर्ग के कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष व्याप्त है।
रितिक रंजन नायक ने जताया आभार
छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिये प्रदेश के मुकिया भूपेश बघेल जी एवम समस्त मंत्री मंडल ।हम सबके मार्गदर्शक भिलाई विधायक आदरणीय बड़े भैया देवेंद्र यादव,भिलाई विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर जी , , NSUI सोशल मिडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम राव जी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बड़े भैया आकाश शर्मा जी, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडेय जी, नेशनल कन्वेनर एवम प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह झाला, प्रदेश NSUI सोशल मीडिया के चेयरमैन कृष्णा शर्मा जीऔर आपके द्वारा दिए गए इस जिम्मेदारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ की मैं इस जिम्मेदारी को पूरी लगन निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन करूंगा साथ ही छत्तीसगढ़ NSUI संगठन को मजबूती प्रदान करने हर संभव प्रयासरत रहूंगा । एवं सदैव छात्र हित मे समर्पित रहूंगा। दुर्ग एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू, प्रदेश सचिव अंकित पाण्डेय आदित्य नारंग , आकाश कनोजिया ,प्रदेश सचिव नेहा वैष्णव और आरोही शर्मा और जिला अध्यक्ष गुरलिन सिंह,जिला प्रभारी गुरुमुख सिंह ,जिला उपाध्यक्ष फतेह सिंह। एवं सभी दुर्ग जिला एवं प्रदेश एनएसयूआई के साथियों का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उन्हें इस लायक बनाया है । रितिक रंजन नायक एनएसयूआई दुर्ग के पूर्व प्रदेश कार्यकाणी सदस्य थे। और उनके कार्य को देखते हुए उन्हें संगठन में नवीन दायित्व सौंपा गया है। रितिक रंजन जी ने कहा संगठन मेरे लिए एक परिवार है और परिवार का हर सदस्य मेरे लिए अहमियत रखता है चाहे आप कितने ऊंचे पद हो।