गुलाब देशमुख @ दुर्ग
जैसा कि विदित है निर्माणाधीन सड़क जो पुलगांव से अण्डा तक जो की पी.डब्लू.डी. द्वारा बनाया जा रहा है, उक्त सड़क में बीचों बीच डिवाईडर बनाया जा रहा है।
पुलगांव से अंडा रोड में कई जगह व्यावसायिक संस्थान है उन बड़े पूंजीपतियों के लिए मार्ग छोड़ा गया है तो वहीं 3000 से ज्यादा की आबादी वाले गांव पीसेगांव के लिए पीडब्ल्यूडी ने दरवाजे बंद कर दिए हैं तो ग्रामीण जनप्रतिनिधि के साथ कलेक्टर के पास ज्ञापन देने पहुंच गए।
आपको बता दें कि पीसेगांव आने जाने में लोगों को परेशानी होगी। यदि डिवाईडर से पीसेगांव जाने वाले मार्ग को 20 फीट नहीं छोड़ा गया तब आधा एक किलोमीटर बस यात्री व पैदल यात्रीयों को पैदल चलकर आना जाना पडेगा साथ ही दो पहिया, साइकिल सवार को भी असुविधा होगी।
स्कूली बच्चों को भी तकलीफ होगी जो साइकिल में सफर करते हैं उनका सफर 1- 2 किलोमीटर तक लंबा हो जाएगा।
मुख्यमंत्री भी कहेंगे तो डिवाइडर नही हटेगा
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सडक के प्रभारी एस.डी.ओ. से बात करने पर कहा गया की मुख्यमंत्री भी कहेंगे तो डिवाईडर में गैप कटिंग नहीं छोड़ा जाएगा।
जनपद सभापति विक्की मिश्रा ने कहा कि ऐसा कहना हमारे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सरकार का अपमान है। अतः उक्त एस.डी.ओ. को तत्काल सस्पेंड किया जाए साथ ही डिवाईडर के बीच 20- 30 फिट का गैप (कटिंग)नहीं छोड़ा जाएगा तब की स्थिति में 7 दिवस पश्चात ग्रामीणों द्वारा कोलिहापुरी, पिसेगांव मोड़ में चक्का जाम किया जाएगा जिसके जिम्मेदार सड़क ठेकेदार व प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपमानित करने वाला भ्रष्ट एस.डी.ओ. (सकड़ निर्माण प्रभारी) होगा।
कई जगहों पर कट क्या व्यापारियों को दिया लाभ?
एक ओर ग्रामीणों के हित में काम नहीं किया जाता वहीं दूसरी ओर बड़े व्यापारीयों को आने जाने की सुविधा हेतु डिवाईडर में गैप छोड़ा गया है। क्या उनसे रिश्वत ली गई है ? उसकी भी जाँच की जाए।
यदि PWD यहां पर दुर्घटना को देखते हुए ऐसा कर रहे हैं तो सुरक्षा के भी इंतजाम किए जा सकते हैं।
मांग पूरी नहीं होने की स्तिथि में आंदोलन के लिए ग्रामीण कमर कस रहें हैं।
इस दौरान मौके पर सरपंच कोलिहापुरी ज्वाला देशमुख, सरपंच पिसेगांव गुलाब बाई, जनपद सभापति विक्की मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता रमाकांत देशमुख, व्यवसायी सोमेश साहू, पुरुषोत्तम साहू,सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।