गुलाब देशमुख @ अंडा
अंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिरगा मे सूना मकान देखकर चोरों ने ₹ 10000 नगदी और ₹ 70000 की लगभग 1 किलो से भी ज्यादा चांदी के जेवर पार कर दिए हैं। पोस्ट ऑफिस में कार्यरत डाक सहायक शैलेंद्र देशमुख ने अपने घर में चोरी का रिपोर्ट अंडा थाने में दर्ज कराया है जिसमें पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 व 457 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और चोरों की पतासाजी की जा रही है।
मामले का विवरण इस प्रकार है-
मै ग्राम तिरगा में रहता हूं पोस्ट आफिस मे डाक सहायक के पद पर सेक्टर 1 भिलाई मे पदस्थ हूं वर्तमान में सुभाष नगर दुर्ग में रह रहा हूं मेरे माता पिता ग्राम तिरगा मे रहते है जिसका स्वास्थ्य खराब होने से दिनांक 5 जनवरी को शाम 4 बजे अपने घर मे ताला लगाकर माता पिता को अपने साथ दुर्ग ले गया था ईलाज कराने के बाद दिनांक 21 जनवरी को शाम 6 बजे घर आया सामने दरवाजा का ताला खोला दरवाजा नहीं खुलने पर दूसरे दरवाजा से घर अंदर घुसकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था सामने दरवाजा का सुटकुनी अंदर से लगा था, घर अंदर के पांच कमरे का संकल टुटा था एवं आलमारी रखे कमरे मे जाकर देखा आलमारी का कुण्डा लकर टूटा हुआ था आलमारी के अंदर रखे चांदी का आभूषण करधन पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 1 किलो, 1 जोड पैर पटटी, बिछिया 1 जोडी जुमला वजनी करीबन आधा किलो कीमती करीबन 70,000 रूपये एवं नगदी रकम 10,000 रूपये जुमला कीमती 80,000 रूपये नही था कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 5 जनवरी के 4 बजे से दिनांक 21 जनवरी शाम 6 बजे के मध्य रात्रि मे घर अंदर प्रवेश कर कमरे का संकल एवं आलमारी का लकर तोडकर चोरी कर ले गया है जिसका आसपास पता तलाश किया नहीं मिलने पर आज दिनांक को रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताए अनुसार सही लिखी गयी है कार्यवाही चाहता हूं।