कोरबा, 01 अक्टूबर । कोरबा जिले के रजगामार क्षेत्र में रहने वाली एक 7 वर्षीय बच्ची को जहरीले सर्प ने काट लिया जिससे जिला अस्पताल मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका का नाम रचना कंवर बताया जा रहा है, जो अपने घर की दीवान पर सोई हुई थी इसी दौरान कहीं से सांप घर में घुस गया और उसे काट लिया।
बालिका को जब पसीना आना शुरु हुआ तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई जिसके बाद उसे मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल लाया गया और उसका उपचार शुरु किया गया लेकिन शरीर में जहर का फैलाव हो जाने के कारण उसकी जान नहीं बच सकी और उसका अंत हो गया।