कोरबा/ पाली, 11 सितंबर । ग्रामीण व किसानों ने पाली मुनगाडीह नेशनल हाईवे 130 में किया चक्काजाम ,NH निर्माण में अधिग्रहित किसान की भूमि का मुआवजा नही मिलने व एप्रोच रोड, स्ट्रीट लाइट, यात्री प्रतीक्षालय व पानी निकासी जैसे मूलभूत समस्या से नाराज़ है ग्रामीण ,चक्काजाम से बिलासपुर पाली मार्ग हुआ पूरी तरह बाधित, बस यात्रियों की बढ़ी परेशानी ,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद l