रायपुर। चर्चा है कि केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में 82 सीटों पर प्रत्याशी तय हो गए हैं। आठ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। बैठक से छनकर आई खबर के मुताबिक प्रथम चरण की सभी 20 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं, और दूसरे चरण की 62 सीटों के लिए भी नाम फाइनल हो गया है। कहा ज रहा है कि जिन आठ सीटों पर नाम तय नहीं हो पाए हैं, उनमें रायपुर उत्तर, दक्षिण, चंद्रपुर, रामानुजनगंज, धमतरी, बेलतरा, और अन्य सीट शामिल हैं।
कल सीएम बघेल ने बताया
“संगठन के सभी लोगों से राय मशवरा करने और सर्वे पर विचार विमर्श करने के बाद ये सूची (विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची) तैयार की गई है। हमारे साथियों की वजह से पितृ पक्ष तक रूकना पड़ा लेकिन हमारी तैयारी पहले से थी। इस सूची का एकमात्र मानदंड जीतने की क्षमता रखा गया है।”