गुलाब देशमुख @ durg
लंबे समय तक खाली रहे केश शिल्पी कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष पद में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के नंद कुमार सेन को मनोनीत कर दिया गया है। यह आदेश जारी होते ही सेन समाज में हर्ष का माहौल है। 4 साल तक यह पद लगभग खाली था कांग्रेस की सरकार आने के बाद अभी तक इस पद में मनोनयन नहीं किया गया जिससे सेन समाज में काफी रोष व्याप्त भी था। अगले वर्ष चुनाव होने हैं जिसके मद्देनजर यह नियुक्ति सरकार ने जारी कर दी है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं नंदकुमार सेन
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम नगपुरा से नंद कुमार सेन आते हैं वह पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके हैं वर्तमान में उनकी पत्नी सरस्वती सेन जनपद के सभापति है। वे लंबे समय तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने हुए हैं। अभी फिलहाल उन्हें नागपुरा के सोसायटी का अध्यक्ष/प्रतिनिधि भी नियुक्त किया गया था उनका शपथ ग्रहण ही अभी हाल ही में रविवार को हुआ है। यह खुशखबरी भी आज उन्हें मिल गई उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त किया है।