Dhaara News

बिलासपुर के कोरी डैम में रेलवे इंजीनियर की डूबने से मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र स्थित कोरी डैम में एक दर्दनाक हादसे में रेलवे के जूनियर इंजीनियर की डूबकर मौत हो गई। अंबिकापुर निवासी 30 वर्षीय सत्येंद्र सिंह कंवर, जो रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग में पदस्थ थे, पिकनिक मनाने अपने पांच दोस्तों के साथ डैम पहुंचे थे। रविवार को नहाते समय कोरी डैम डूबने की घटना हुई और सोमवार सुबह एसडीआरएफ टीम ने उनका शव बरामद किया।

सत्येंद्र अपने दोस्तों के साथ पहले दोपहर में डैम में नहाकर वापस लौट आया था, लेकिन शाम को दोबारा पानी में उतरे। इस बार वह अचानक गहराई में चला गया और डूब गया। साथ में मौजूद दोस्तों ने शोर मचाया और बचाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और राहत दल रातभर तलाश में जुटे रहे, लेकिन अंधेरे के कारण सफलता नहीं मिली। सुबह शव पानी में तैरता मिला।

यह हादसा फिर से कोरी डैम की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करता है। यह डैम बिलासपुर का लोकप्रिय पिकनिक स्थल है, जहां अक्सर लोग घूमने आते हैं। बावजूद इसके, वहां न तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात है, न ही चेतावनी संकेतक लगे हैं। पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने प्रशासन से मांग की है कि कोरी डैम जैसे सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। कोरी डैम डूबने की घटना ने एक बार फिर सिस्टम की लापरवाही को उजागर कर दिया है।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग