गुलाब @ अंडा
श्री निर्मल फाऊंडेशन (एन. जी. ओ) द्वारा आज दिनांक 18/08/2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम मतवारी में जाकर वहाँ एक माहवारी स्वच्छता अभियान शिविर का आयोजन किया जिसमें वहां के 120 से 150 किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता अभियान के तहत् माहवारी स्वच्छता के लिए जिसमें उन्होंने स्वच्छता, साफ सफाई के बारे में कैसे ध्यान रखें इसकी पूरी जानकारी दी। शारीरिक रूप से कैसे स्वस्थ रहा जाए, इस दौरान खानपान कैसा हो, क़िन बातों में सावधानियाँ रखें इनकी पूर्ण जानकारी दी। बालिकाओं ने माहवारी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। इस मौके पर फाऊंडेशन के कार्यकर्ता मिताली देशमुख, निकिता चंद्राकार, खुशबू सुधाकर, निधी निर्मलकर, हेमा व अन्य उपस्थित थे