ग्राम थनौद में बीते गुरुवार को कृषक सम्मेलन रखा गया जिसमें दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कई गांव के किसान सम्मेलन में पहुंचे थे बाकायदा किसान के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं व छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लिए गए किसानों के हित में फैसलों को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री और क्षेत्रीय विधायक मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने जानकारियां दी।
इस दौरान भोजन की व्यवस्था की गई थी भोजन की व्यवस्था के दौरान थोड़ी भगदड़ मची जिसमें कई लोगों के पर्स, बटुआ और पैसों पर चोरों ने हाथ साफ किया। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस प्रशासन की भी कड़ी व्यवस्था थी जिनके आंखों में धूल झोंकते हुए चोरों ने पूरी व्यवस्था की पोल भी खोल दी।
यह भी बताया जा रहा है कि लोगों के पर्स में जरूरी कागजात सहित एटीएम आदि की चोरी से किसान हैरत में नजर आए वैसे भी पैसों की चोरी से ज्यादा डॉक्यूमेंट के लिए आदमी ज्यादा परेशान हो जाता है। ताजा समाचार लिखे जाने तक किसी किसान व अन्य ने इस तरीके की घटना का पुलिस कंप्लेंट भी नहीं किया गया है।