प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के कट्टर समर्थकों में से एक जितेंद्र साहू के बेहद करीबी मोंटू तिवारी का जन्म दिवस कल बेहद धूमधाम से मनाया गया। बाकायदा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने केक खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। कल 2 अक्टूबर को भरोसा यात्रा भी था इसके आयोजन में उनकी ही भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही।
जिम्मेदारियां का बखूबी कर रहे हैं निर्वहन
विदित हो कि मोंटू तिवारी जब से 2018 में सांसद ताम्रध्वज साहू विधानसभा चुनाव जीत कर मंत्री बने तब से लेकर अब तक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों को साध रहे हैं।उन्हें दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता या मंत्री समर्थकों में सबसे ज्यादा बधाइयां व शुभकामना के संदेश मिले जो तिवारी जी के लोकप्रियता को प्रमाणित करता है। मोंटू तिवारी राजनीतिक रणनीति कौशल में भी बेहद माहिर हैं किसी भी प्रकार के कार्यों, समारोह एवं आयोजनों में उनकी शानदार भूमिका होती है, वे संगठन के पदाधिकारी व नेताओं से ज्यादा सक्रिय भूमिका में नजर आते हैं।
बधाई देने में लगी रही कतार
उनके समर्थक बताते हैं कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में किसी प्रकार के एंटी इनकंबेंसी जैसे हालात से निपटने के लिए भी सदा तैयार रहते हैं। उनके ऊपर मंत्री ताम्रध्वज साहू जी की भी बेहद कृपा रही है, पत्रकारों से लेकर अन्य पार्टियों के लोगों को साधने में भी और पार्टी प्रवेश कराने में भी उनका ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बताया जाता है कि एक जोगी कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल करने में भी उनकी ही महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कुल मिलाकर दुर्ग ग्रामीण में कांग्रेस को मजबूती देने वाले मोंटू तिवारी हर कार्यक्रमों में नजर आते हैं और मंत्री जी के बड़े सुपुत्र जितेंद्र साहू के साथ कदम से कदम मिलाकर क्षेत्र में विकास कार्य के लिए सदैव प्रयास कर रहे हैं। पूरे दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के दिग्गज नेताओं, अलग-अलग प्रकोष्ठ से लेकर कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया सहित रूबरू होकर खूब बधाई शुभकामनाएं दिए हैं।
रिसाली निगम चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका, आगे विधानसभा में रहेगी दारोमदार
रिसाली निगम चुनाव में उनकी भूमिका भी बेहद सराहनीय रही थी ।कांग्रेस ने 40 में 21 सीट जीती थी मोंटू तिवारी के द्वारा 6 निर्दलीयों को साधकर तुरंत कांग्रेस में शामिल कर लेने में भी उनका अहम योगदान था।
क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रियता को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मोंटू तिवारी जी को आने वाले समय में विधानसभा चुनाव के मध्य नजर अहम जिम्मेदारियां भी दी जा सकती है। इस पर किसी प्रकार का कोई संशय नहीं है।